पतंजलि तेजस तेलम और पतंजलि केश कान्ति तेल में क्या अंतर है।

बालों से जुडी हुई समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जारही हैं इसके बहुत सरे कारण होसकते हैं जैसे अपने बालों की उचित देखभाल न करना, आवश्यक पोषक तत्वों की कमी, प्रदूषित वातावरण में बालों को हमेशा खुला रखना और बहुत अधिक तनाव लेना। ऐसी और न जाने कितनी वजह होती है जिनके कारण हमारे बाल डैमेज होजाते है, टूटने लगते हैं और देखते ही देखते हम गंजेपन तक का शिकार होजाते हैं। बालों से जुडी परेशानियों को दूर करने के लिए बहुत से लोग दवाइयां कहते हैं, अलग अलग शैम्पू और हेयर मास्क का इस्तेमाल करते हैं और सप्लीमेंट्स भी कहते हैं लेकिन एक बहुत अहम चीज़ हम अक्सर भूल जाते हैं वो है हमारे बालों की किसी अच्छे तेल से massage करना। स्कैल्प की मालिश से बालों का विकास और वृद्धि तेज़ी से होती, नए बाल उगने लगते है और नींद भी अच्छी आती है, आज हम आपको दो ऐसे ही बेहतरीन आयल के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं और आपको काफी फयदा मिलेगा साथ ही हम यह भी दखंगे इन दोनों तेलों में क्या फर्क है।

Patanjali Kesh Kanti

पतंजलि केश कान्ति बालों को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए बनाया गया पूर्ण रूप से हर्बल आयल है जिसमें भृंगराज, जटामांसी, आमला, गिलोय, ब्राह्मी, धृतकुमारी, नागकेसर आदि जैसी शक्तिशाली जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है, ये सभी हर्ब्स इस आयल को बालों की विभिन्न परेशानियों को दूर करने के लिए एक रामबाण इलाज बनती हैं। यह तेल हेयर फॉलिकल्स को मज़बूत बनता है जिससे बालों में टूटना की समस्या कम होने लगती है, यह तेल स्कैल्प में रक्त का प्रवाह (blood circulation) सुधारता है जिससे नए बाल उगने शुरू होजाते हैं। इसके साथ ही यह आयल स्कैल्प में होने वाले किसी भी प्रकार के फंगस या एलर्जी को दूर करने में काफी मदद करता है, डैंड्रफ को ठीक करता है और दोमुहे बालों (split ends) को ठीक करता है। पतंजलि केश कान्ति बालों को मुलायम व चिकना बनाता है, फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करता है साथ ही तनाव को कम करके सिर दर्द और नींद न आने की शिकायत को दूर करता है।

सामग्री (Ingredients)

  • सूरजमुखी का तेल (Sunflower oil)
  • भृंगराज (Bhringraj )
  • गुड़हल (Gudhul )
  • ब्राह्मी (Brahmi )
  • आमला (Amla )
  • मेहंदी (Mehendi )
  • नीम का पत्ता (Neem leaf )
  • बहेड़ा (Baheda )
  • हरर (बड़ा) (Harar )
  • घृत कुमारी (Ghrit kumari )
  • गेहूं के बीज का तेल (Wheat germ oil )
  • गिलोय (Giloy )
  • जटामांसी (Jatamansi )
  • हल्दी (Turmeric)
  • नागकेसर (Nagkesar )
  • बकुची (Bakuchi )
  • गुरहल की पुड़िया (Gurhal pusp )
  • चरेला (Charela )
  • यशति मधु (Yashti madhu)
  • अनंतमूल (anantmool)
  • रसौत (Rasaut )
  • वाचा (vacha )
  • नारियल का तेल (coconut oil )
  • तिल का तेल (Til oil)

पतंजलि केश कान्ति के लाभ (Benefits of Patanjali Kesh Kanti)

  • पतंजलि केश कान्ति बालों की जड़ों को मज़बूत बनाता है और बालों का टूटना गिरना कम करता है।
  • यह तेल स्कैल्प का रूखापन दूर करता है और नमी (hydration) बनाये रखता है।
  • यह तेल बालों में रूसी की समस्या को दूर करता है और पोषण प्रदान करता है।
  • इस तेल के इस्तेमाल से असमय बाल सफ़ेद होने की समस्या को रोका जासकता है।
  • पतंजलि केश कान्ति नए बाल उगने में मदद करता है।
  • यह तेल बालों को चमकदार व सुंदर बनता है और बालों का वॉल्यूम भी बढ़ाने में मदद करता है।

इस्तेमाल का तरीका (How to use)

पतंजलि केश कान्ति के इस्तेमाल का तरीका भी वही है जो सामान्यतः किसी भी हेयर आयल का होता है, आपको इस तेल कि कुछ बूंदे लेकर रात को सोने से पहले स्कैल्प पर हल्के हाथों से massage करनी होती है, रात भर ऐसे ही छोड़कर सुबह किसी माइल्ड शैम्पू से बालों को अच्छी तरह वाश करना होता है।

Patanjali Tejus Tailum

पतंजलि तेजस तेलम एक multipurpose नेचुरल आयल है जिसका इस्तेमाल बालों की समस्याओं को दूर करने के साथ मांसपेशियों में दर्द व सूजन को कम करने के लिए भी किया जाता है, इसके साथ ही यह तेल बॉडी massage के लिए भी इस्तेमाल किया जासकता है क्योंकि इसमें स्किन को rejuvanate करने वाले vitamins और minerals मौजूद होते हैं। पतंजलि तेजस तेलम बालों के लिए काफी फयदेमंद है, यह बालों को पोषण प्रदान करता है, मुलायम, सुंदर, आकर्षक व easily manageable बनता है। यह बालों का खुरदुरापन दूर करता है, बालों का गिरना रोकता है, स्कैल्प में ब्लड फ्लो बढ़ाता है और रूसी की समस्या को भी दूर करता है।

सामग्री (Ingredients)

  • बादाम का तेल (prunusamygdalus)
  • जैतून का तेल (oleaeuropaea)
  • अखरोट तेल (juglansregia)
  • सूरजमुखी तेल (helianthus annus)
  • तिल का तेल (sesamumindicum)
  • सोयाबीन तेल (glycin max)
  • मूंगफली तेल (arachisvillosulicarpa)
  • सरसो का तेल (brassica compestris)
  • एरंड का तेल (ricinuscommunis)

पतंजलि तेजस तेलम के लाभ (Benefits of Patanjali Tejus Tailum)

  • यह तेल बालों को पोषण प्रदान करता है और स्वस्थ बनाये रखता है।
  • यह बालों में रूखापन दूर करता है स्कैल्प की मृत कोशिकाओं (dead cells) के पुनः निर्माण में मदद करता है।
  • यह तनाव को कम करता है और स्कैल्प को शांत करता है।
  • यह बालों को घना, लम्बा व मज़बूत बनाता है।
  • यह तेल स्कैल्प में होने वाली एलर्जी को दूर करता है।
  • यह रूसी की समस्या को ठीक करने में काफी कारगर है।
  • यह बालों को तेज़ी से बढ़ाने में मदद करता है।
  • यह गंजेपन की समस्या को ठीक करने में मदद करता है।

अन्य लाभ

  • यह मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द को कम करता है।
  • यह तेल यह त्वचा के रूखेपन (dryness) को कम करता है त्वचा से जुडी विभिन्न बिमारियों को ठीक करने में मदद करता है।
  • यह शारीरिक दर्द और तनाव को कम करने में मदद करता है।

इस्तेमाल का तरीका (How to use)

किसी भी अन्य हेयर आयल की ही तरह आपको पतंजलि तेजस तेलम की कुछ बूंदे लेकर रात को सोने से पहले स्कैल्प पर हल्के हाथों से massage करनी होती है, रात भर ऐसे ही छोड़कर सुबह किसी माइल्ड शैम्पू से बालों को अच्छी तरह वाश करना होता है।

पतंजलि केश कान्ति और पतंजलि तेजस तेलम में अंतर्

वैसे तो ये दोनों ही तेल प्राकर्तिक जड़ी बूटियों के इस्तेमाल से बनाये गए हैं और बालों की परेशानियों को दूर करने में काफी प्रभावी हैं लेकिन इन दोनों तेलों में एक फर्क है कि पतंजलि केश कान्ति मुख्य रूप से बालों की समस्याओं को ठीक करने के लिए ही ज़्यादातर इस्तेमाल किया जाता है जबकि पतंजलि तेजस तेलम बालों के साथ साथ शरीर के अन्य हिस्सों की massage के लिए भी प्रयोग किया है क्योंकि इससे दर्द में रहत मिलती है, मांसपेशियों में मज़बूती आती है, यह त्वचा को सुंदर बनाता है साथ ही तेजस तेलम पुरुष लिंग की massage के लिए भी उपयोग किया जाता है। मूल्य की अगर बात करें तो पतंजलि केश कान्ति की 120 ml की बोतल 130 रुपए में उपलब्ध है और पतंजलि तेजस तेलम की 100 ml की बोतल 60 रुपए में available है।

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि दोनों ही तेल बहुत प्रभावी हैं, आप अपनी आवश्यता के अनुसार किसी का भी इस्तेमाल करसकते हैं।

Picture of Dr. Anskha Patil

Dr. Anskha Patil

Leave a Replay

Sign up for our Newsletter

Click edit button to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit

Shopping cart
Sign in

No account yet?