पतंजलि, या दिव्य पतंजलि भारत की मशहूर आयुर्वेदिक दवाएं, और दूसरे खाद्य पदार्थ बनाने वाली कंपनी है, जो भारत के प्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा शुरू की गई थी। अब ये कंपनी इतनी तरक्की कर चुकी है, कि ये एक अंतरराष्ट्रीय दवा कंपनी बन चुकी है, और विश्व भर में इसके उत्पाद अपनी पकड़ तेज़ी से बनाते जा रहे हैं।दिव्य पतंजलि के बारे में सबसे प्रमुख बात ये है, कि इस कंपनी के उत्पाद न केवल affordable है, बल्कि प्रभावी भी हैं। कई सालों पहले बाबा रामदेव ने ये कहा था, कि वो आयुर्वेद को घर घर तक सस्ते दामों तक पहुंचाएंगे, और आज ये बात बिल्कुल सच हो चुकी है। पतंजलि का लगभग हर उत्पाद दूसरी आयुर्वेदिक दवा कंपनियों द्वारा बनाए गए उत्पादों से सस्ता है, और भारत के अधिकतर लोग इस कंपनी के products को पसंद करते हैं।
पतंजलि के Aloe Vera Gel के बारे में कौन नही जानता होगा। शायद ही कोई medical या जनरल स्टोर ऐसा होगा, जहां पतंजलि के cosmetic से संबंधित उतपाद उपलब्ध न हों ।
Contents
दिव्य पतंजलि और यौन दुर्बलता
पतंजलि ने, पौरुष दुर्बलता से संबंधित विभिन्न बीमारियों के लिए भी आयुर्वेदिक दवाएं बनाई हैं। आयुर्वेद में वाजीकरण की concept प्राचीन काल से ही है, जिसमे पुरुष के शरीर को इतना शक्तिशाली होना चाहिए, जैसे घोड़े के शरीर में शक्ति होती है। और जैसे घोड़ा थकता नही है, वैसे ही पुरुष भी ऊर्जावान, वीर्यवान और शक्तिवान होना चाहिए। दिव्य पतंजलि ने वाजीकरण के विभिन्न शास्त्रीय आयुर्वेदिक योगों को मार्केट में उतारा है, जैसे धातु पौष्टिक चूर्ण, दिव्य शिलाजीत, दिव्य मूसली पाक, कोंच पाक इत्यादि। इसके अतिरिक्त दिव्य पतंजलि ने, आयुर्वेदिक योगों से प्रेरित, अपने patented उत्पाद भी, पुरुषों की यौन दुर्बलता दूर करने के लिए बाज़ार में प्रस्तुत किये हैं, जैसे पतंजलि दिव्य यौवनमृत tablet , दिव्य यौवन चूर्ण, यौवन गोल्ड capsule आदि।
क्या पतंजलि ने कोई लिंग की मालिश का तेल भी मार्केट में लॉन्च किया है?
आप जानना चाहते होंगे, कि जब पतंजलि के इतने उत्पाद हैं, और लगभग सभी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए पतंजलि की दवाएं हैं, तो पतंजलि का कोई पेनिस ऑइल भी ज़रूर होगा, जिसका इस्तेमाल लिंग को लंबा मोटा और कठोर करने में किया जाता हो। पतंजलि ने भी लिंग की मालिश के लिए कोई तेल ज़रूर बनाया होगा।
अभी तक पतंजलि का कोई समर्पित तेल ऐसा मार्केट में नही आया है, जो लिंग की मालिश के लिए हो, जैसे हिमालया का हिमकोलिन जैल आता है, बैद्यनाथ का वीटा एक्स तेल , ट्रस्टवाइन्ड फार्मा का हार्डशेल तेल, या फिर डाबर का शिला एक्स तेल। काफी लोग यह जानना चाहते हैं, कि क्या दिव्य पतंजलि का भी कोई लिंग वर्धक तेल, या लिंग में कठोरता बढ़ाने वाला तेल बाजार में उपलब्ध है। क्या वह इसको किसी वेबसाइट से खरीद सकते हैं? या अपनी लोकल मार्केट से खरीद सकते हैं. यहां पर हम आपको बताना चाहेंगे, कि पतंजलि के यूं तो कई तरह के तेल मार्केट में भी उपलब्ध है। लेकिन पतंजलि का कोई भी ऐसा तेल नहीं है, जिसके बारे में पतंजलि ने यह कहा हो, कि उसको पुरुष लिंग पर मालिश के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, या इसका इस्तेमाल लिंग के ढीलेपन को दूर करने में किया जा सकता है।
पतंजलि के ऐसे तेल जिनकी लिंग पर मालिश करने से आपको फायदा मिल सकता है
इस लेख में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा ऐसे तेल लेकर आए हैं, जिनके घटक द्रव्यों का अध्ययन करने पर हम इस निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं, कि अगर आप इन तेलों की लिंग पर मालिश करते हैं, तो उससे लिंग को मज़बूती मिलेगी, लिंग की मांसपेशियां दृढ़ होंगी, और लिंग में रक्त प्रवाह बढ़ेगा।
दिव्य महामाश तेल

इसमें सबसे पहले आता है, दिव्य महामाष तेल। दोस्तों, महामाष तेल एक पुराना आयुर्वेदिक शास्त्रीय योग है। ये एक आयुर्वेदिक नुस्खा है, जो मुख्य रूप से, अगर किसी अंग को लकवा हो गया हो, उस पर मालिश के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ताकि उस अंग का खराब हो गया स्नायु तंत्र ठीक हो सके, और उस अंग में रक्त प्रवाह बढ़ सके।
देखा जाए तो लिंग की मालिश का उद्देश्य भी नसों में रक्त प्रवाह बढ़ाना, और उसकी मांसपेशियों को दृढ़ बनाना होता है। महामाश तेल की लिंग पर मालिश करने से, लिंग में ढीलापन दूर किया जा सकता है, और लिंग में तनाव बढ़ाया जा सकता है।
महामाष तेल के घटक द्रव्य भी बहुत अच्छे हैं, इसमें कई सारी शक्तिशाली जड़ी बूटियों का प्रयोग किया गया है, जैसे विदारीकंद, हल्दी, गोखरू, कचूर, जीवंती, अश्वगंधा आदि। और साथ ही इसमें दशमूल का भी प्रयोग किया गया है। दशमुल अपने आप में एक शक्तिशाली आयुर्वेदिक योग है, जिसमें 10 पौधों की जड़ों का प्रयोग किया जाता है।दशमूल शरीर में रक्त प्रवाह बढ़ाता है। पित्त नाशक है, शरीर में सूजन को कम करता है। जोड़ों के दर्द में भी फायदेमंद होता है। तो दशमूल, चूंकि महामाष तेल में है, तो महामाष तेल लिंग की मालिश के लिए एक बहुत ही अच्छा तेल साबित हो सकता है।
दिव्य सोमराजी तेल

इसके बाद दूसरे नंबर पर आता है, सोमराजी तेल। दिव्य सोमराजी तेल भी एक आयुर्वेदिक शास्त्रीय तेल है, जिसका प्रयोग मुख्य रूप से, त्वचा की बीमारियों को दूर करने में किया जाता है। जैसे स्किन में हो जाने वाले कई तरह के इंफेक्शन होते हैं, एक्जिमा होता है, गठिया होता है। अगर एक तरह से देखा जाए, तो जब तक लिंग की त्वचा स्वस्थ नहीं होगी, तो उसमें उपस्थित जो रक्त नलिकाए होंगी, उनको पूरा पूरा पोषण नहीं मिल पाएगा, और कहीं ना कहीं संक्रमण के कारण, उनमें रक्त के थक्के बनने शुरू हो जाएंगे। आपको पता होना चाहिए, लिंग के चारों तरफ फैली हुई ये रक्त नलिकाएं ही, लिंग का जो अंदरूनी इरेक्टाइल टिशू होता है, उसको ब्लड सप्लाई करती हैं।
दिव्य सोमराज तेल में हल्दी , दारू हल्दी, सरसों, अमलतास आदि घटक द्रव्यों का प्रयोग किया गया है।
दिव्य सहचरादि तेल

तीसरे नंबर पर हम बात करेंगे, ऐसी ही एक और classical ayurvedic औषधि, दिव्य सहचरादि तेल के बारे में। ये तेल भी दिव्य पतंजलि बना रही है। सहचरादि तेल, एक शक्तिशाली आयुर्वेदिक शास्त्रीय तेल है, जिसका प्रयोग मांसपेशियों, और नसों के विकारों को दूर करने के लिए किया जाता है। इस तेल का इस्तेमाल भी लिंग की मालिश के लिए किया जा सकता है, क्योंकि यह लिंग की मांसपेशियों को शक्ति दे सकता है, और लिंग में रक्त प्रभाव बढ़ा सकता है, जिसके फलस्वरूप लिंग में तनाव की मात्रा बढ़ती है।
दिव्य सहचरादि तेल में कई बहुमूल्य जड़ी बूटियों का प्रयोग किया गया है।
दिव्य तेजस तेलम

अब लास्ट में हम बात करेंगे, पतंजलि दिव्य तेजस तेलम के बारे में। यह तेल पतंजलि का एक पेटेंटेड प्रोडक्ट है, जो आयुर्वेदिक शास्त्रीय योगों से प्रेरित हो सकता है। लेकिन इसके जो घटक द्रव्य है, वह पतंजलि के अपने हैं।
अगर पतंजलि तेजस तेलम के घटक द्रव्यों पर नजर डाली जाए, तो इसमें ज्यादातर शक्ति वर्धक, और सुरक्षित तेलों का प्रयोग किया गया है, जो विभिन्न पौधों से प्राप्त किए जाते हैं, जैसे बादाम का तेल, जैतून का तेल, अखरोट,, सूरजमुखी , तिल, सोयाबीन, मूंगफली , सरसों , और एरंड या कैस्टर का तेल ।
दोस्तों यूं तो तेजस तेलम का इस्तेमाल, सिर की मालिश के लिए किया जाता है, और पूरे शरीर की मालिश के लिए किया जा सकता है, क्योंकि ये हड्डियों और मांसपेशियों को ताकत देने के लिए ही बनाया गया है। यह skin को हाइड्रेट करता है, और त्वचा की ऊपरी सतह को penetrate करते हुए अंदर तक जाता है। नसों को शक्ति देता है, तंत्रिकाओं को शक्ति देता है, और हड्डियों को मजबूत बनाता है। यह एक multipurpose massage oil है, जो न केवल शरीर की मालिश के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, बल्कि लिंग की मालिश के लिए भी ये तेल काफी उपयोगी साबित हो सकता है, क्योंकि अगर घटक द्रव्य की बात की जाए, तो इसके सभी घटक द्रव्य पोषक तत्वों से भरपूर हैं, जैसे ओमेगा थ्री फैटी एसिड, विभिन्न विटामिंस और मिनरल्स।