HardShell Ayurvedic Massage oil For Erectile Dysfunction – A Detailed Review

जब बात संभोग में बेहतर परफॉरमेंस की आती है, तो आमजन सबसे पहले लिंग की कठोरता के बारे में ही सोचता है। लिंग में जितनी अधिक कठोरता होगी, उतनी ही क्षमता के साथ पुरुष संभोग क्रिया को पूर्ण कर सकता है। सीधी सी बात है, लिंग में कठोरता का मतलब है, कि लिंग में उत्तेजना के समय कितना रक्त प्रवाहित हो रहाई है, और लिंग में मौजूद रक्त नलिकाओं के गुच्छे जिनको corpora cavernosa कहा जाता है, उनमें रक्त का संचरण कितनी गुणवत्ता के साथ हो रहा है। जितना इन गुच्छों में रक्त भरता है, उतना ही लिंग उत्तेजना के समय सख्त, लंबा और मोटा हो जाता है, और इसी से जुड़ी होती है, स्त्री और पूरुष दोनों की संतुष्टि। आकर में बड़ा और ठोस पुरुष अंग योनि की दीवारों में भरपूर दबाव डालता है, और जिसके फलस्वरूप स्त्री को चरमसुख मिलने में मदद मिलती है।

तेलों की मालिश और स्तंभन दोष या नपुंसकता पर प्रभाव

Sexual problems. Young guy and his girlfriend lying apart with their backs to each other in bed, closeup of feet. Millennial couple having difficulties in sex, suffering from relationship problems

आयुर्वेद हो, यूनानी चिकित्सा शस्त्र, या दूसरी पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियाँ सभी में जड़ी बूटियों के महत्व को सर्वोपरि रखा गया है, और विभिन्न प्रकार की हर्ब्स न केवल खाने वाली दवाओं में प्रयोग होती हैं, बल्कि इनके अर्क (निचोड़) का प्रयोग शरीर के बाहरी अंगों पर लगाने और मालिश करने के लिए किया जाता है।

जब किसी विशेष अंग पर किसी जड़ी बूटी से निकले गए सत (इक्स्ट्रैक्ट) से तय्यार तेल की मालिश की जाती है, तो वो त्वचा की ऊपरी सतह जिसको epidermis बोला जाता है, उसमे फैली रक्त नलिकाओं में न केवल रक्त संचरण बढ़ाती हैं, बल्कि इस सत में मौजूद molecules या अणु त्वचा की कोशिकाओं में अवशोषित होकर अंदरूनी उत्तक तक पहुँच जाते हैं, और अपना औषधीय प्रभाव दिखाता है।

यही कारण है, जब किसी के जोड़ों में दर्द होता है, गर्दन में दर्द होता है, या फिर मांसपेशियों में दर्द होता है, तो विशेष प्रकार के तेल की मालिश से आराम मिलता है। लिंग की मालिश भी इसी सिद्धांत पर आधारित है। और यही कारण है, कि लिंग की मालिश नपुंसकता में काफी प्रभावी होती है, और लिंग मे तनाव बढ़ाने में काफी सहायक होती है।

How erection happens – कैसे आता है, लिंग में तनाव

credit – wikepedia

लिंग में तनाव आना एक जटिल प्रक्रिया है, और इसमें रासायनिक, मानसिक, और शारीरिक क्रियाएं भाग लेती हैं।

मस्तिष्क – जब कोई पुरुष कामोत्तेजित होता है, तो उसका मस्तिष्क स्पाइनल कॉर्ड के माध्यम से उन ग्रंथियों को आगाह करता है, जो पुरुष हॉर्मोन अर्थात टेस्टोस्टेरॉन का स्रावण करती हैं। इन ग्रंथियों को टेस्टिस कहा जाता है, और ये पुरुष अंडकोशों या testicles में पाई जाति हैं।

टेस्टोस्टेरॉन – मस्तिष्क के आदेश पर टेस्टोस्टेरॉन की मात्रा रक्त में बढ़ा दी जाति है।

नाईट्रिक आक्साइड – टेस्टोस्टेरॉन हॉर्मोन रक्त में nitric oxide गैस की मात्रा बढ़ा देता है। ये गैस एक विशेष एन्ज़ाइम के माध्यम से शरीर की रक्त नलिकाओं मसल्स को फ़ैला देती है। और इस तरह रक्त नलिकाएं अपने अंदर ज़्यादा से ज़्यादा रक्त सहन कर पाती हैं, और उसको शरीर के विभिन्न भागों में ले जा पाती हैं।

Corpora Cavernosa या लिंग का erectile tissue – लिंग में तीन फैलने सिकुड़ने वाली थैलियों के समान नसों के गुच्छे होते हैं, जो सामान्य अवस्था में सिकुड़े हुए होते हैं, और उनमे रक्त की मात्रा काफी कम रहती है। लेकिन नित्रिक आक्साइड के प्रभाव से इन गुच्छों की नसें फैल जाती है, और इनमे रक्त भर जाता है। जैसे जैसे इनमे रक्त भरता है, ये फूलकर आकार में बढ़ने लगती हैं, और देखते ही देखते लिंग आकार में कई गुना लंबा और मोटा हो जाता है। और रक्त के दबाव के कारण ही इसमे कठोरता आ जाती है।

TrustWind Pharma HardShell Oil

hardshell oil लिंग में तनाव बढ़ाने और स्तंभन दोष दूर करने के लिए एक हर्बल ऑइल है, और इसमे किसी भी मिन्रल का इस्तेमाल नही किया गया है। ये ऑइल पूरी तरह एक ऑर्गैनिक ऑइल है, जो प्रकृतिक तरीके से लिंग में तनाव बढ़ाने के लिए होता है।

TrustWind Pharma Clinic के अनुभवी doctors ने खासतौर से उन जड़ी बूटियों को चुना जो लिंग की रक्त नलिकाओं की दीवारों को naturally nitric oxide गैस के उत्पादन के लिए प्रेरित करे, और उत्तेजना के समय लिंग की नसें फैलकर erectile tissue तक अधिक से अधिक रक्त को ले जा सकें।

हार्डशेल तेल में प्रयोग कि गईं कई जड़ी बूटियाँ ऐसी होती हैं, जो लिंग की मांसपेशियों में गहराई तक जाकर उसकी कोशिकाओं को विभाजन के लिए प्रेरित करते हैं, और इस तरह से ये लिंग की लंबाई बढ़ाने में भी सहायक होता है ।

हार्डशेल तेल लिंग की मांसपेशियों को सुदृढ़ करता है, और शीघ्रपतन दूर करने में मदद करता है।

हार्डशेल तेल कामोत्तेजना बढ़ाता है, और पुरुष संभोग के समय अधिक उत्तेजना अनुभव करता है। इस तरह भी लिंग में बेहतर तनाव और अधिक समय तक तनाव बनाए रखने मे सहायता मिलती है।

Best Ingredients of HardShell oil

Curculigo Orchioides Root Extract

Curculigo Orchioides या काली मूसली एक प्रभावशाली टेस्टोस्टेरॉन बूस्टर औषधि है। इस पौधे की जड़ दवा के तौर पर प्रयोग की जाती है। इस जड़ी के प्रयोग से प्राकर्तिक रूप से पुरुष हॉर्मोन का स्रावण बढ़ता है, और रक्त में nitric oxide की मात्रा भी बढ़ने में मदद मिलती है। ऐसा माना जाता है, कि हर्ब के इक्स्ट्रैक्ट की मालिश से ये लिंग की रक्त वाहिकाओं में प्राकृतिक रूप से nitric oxide की मात्रा बढ़ाती है, इस तरह लिंग में अधिक से अधिक रक्त ले जाने में मदद मिलती है।

Ceylon ironwood Seed Extract

आयुर्वेद में नागकेसर का प्रयोग व्यापक पैमाने पर किया जाता है, इसके बीज, जड़, छाल, फूल पत्तियां, मतलब पूरा ही पौधा अलग अलग बीमारियों में प्रयोग किया जाता है। नागकेसर में गज़ब की anti inflammatory गुण पाए जाते हैं, और जब इसकी मालिश की जाति है, तो ये उस स्थान पर रक्त प्रवाह बढ़ाने में मदद करती है।

Anacyclus Pyrethrum Root Extract

अकरकरा की जड़ में पाए जाने वाले alkaloids लिंग की नसों को दृढ़ता प्रदान करते हैं, और कमज़ोर तांत्रिक तंत्र के कारण आने वाले लिंग के ढीलेपन को ठीक करने में मदद मिलती है। यही नही कमज़ोर तांत्रिक तंत्र के कारण होने वाले शीघ्रस्खलन को भी ये औषधि ठीक करती है।

Nutmeg (Myristica seed extract)

नट्मेग एक aphrodisiac हर्ब होती है, और जब इसकी लिन गपर मसाज की जाति है, तो ने केवल ये लिंग में रक्त प्रवाह को बेहतर करती है, बल्कि कामोत्तेजना भी बढ़ाती है। नट्मेग का अर्क लिंग में सवेंडनाओं को बेहतर करता है, और इसका aroma मस्तिष्क तक जाकर parasympathetic nervous system को activate करने मे मदद करता है। और इस तरह जो पुरुष तनाव और अवसाद के कारण लिंग में ढीलेपन और नपुंसकता के शिकार हो जाते हैं, और संभोग के समय बेहतर पर्फॉर्म नही कर पाते हैं, उनके लिए ये नट्मेगयुक्त हार्डशेल तेल अत्यंत उपयोगी है।

Mace (Myristica seed bark extract)

मेस एक शक्तिशाली वाजीकर औषधि है, खासतौर से जब इसका इक्स्ट्रैक्ट तेल लिंग और उसके आसपास के भागों पर मालिश किया जाता है। तो ये त्वचा में फैली हुई बारीक रक्त नलिकाओं में रक्त परिवहन को बेहतर करती हैं, और nitric oxide के secretion को प्रेरित करती है। मेस का अरोमा मस्तिष्क तक पहुंचकर parasympathetic nervous सिस्टम को सक्रिय करता है, और पुरुष की कामेच्छा में बृद्धि करता है। मेस लिंग की मांसपेशियों को पोषण प्रदान करती है, और संभोग के समय अचानक लिंग में ढीलापन आ जाने जैसी समस्या दूर होती है। मेस लिंग में गर्माहट पैदा करती है, और लिंग की अक्षम हो गईं तंत्रिकाओं और रक्त वाहिकाओं को फिर से सक्षम बनाने में मदद करती है।

Organic Camphor

Organic Camphor शीघ्रपतन रोकने में काफी प्रभावशाली होता है, ये लिंग की अत्यधिक उग्र नसों को संतुलित करता है, और आवश्यकता से अधिक उत्तेजना के करण वीर्य के समय से पहले निकल जाने को रोकता है। इसके अलावा ये औषधि लिंग की मांसपेशियों को शक्ति देती है। और नर्वस सिस्टम को सपोर्ट करती हैं। Camphor Oil लिंग की त्वचा को हाइड्रैट करता है, लिंग की ऊपरी सतह में जितना बेहतर हाइड्रैशन होगा, उतम ही बेहतर तरीके से लिंग में रक्त प्रवाह बढ़ेगा, और लिंग की त्वचा भी चमकदार और स्वस्थ रहेगी। साथ ही साथ उत्तेजना के समय लिंग अधिक आकर्षक और आकर में फूला हुआ दिखाई देगा।

HardShell Oil for Erectile Dysfunction – क्या हार्डशेल तेल स्तंभन दोष और नपुंसकता में उपयोगी है?

हार्डशेल तेल नपुंसकता या स्तंभन दोष में काफी लाभकारी पाया गया है। ट्रस्टवाइन्ड क्लिनिक से जो आँकड़े उपलब्ध हुए उनके अनुसार हार्डशेल तेल की नियमित मसाज, से 60 प्रतिशत पुरुषों के लिंग में तनाव की गुणवत्ता 90 प्रतिशत तक रेस्टोर हुई है। पूर्ण रूप से नपुंसक पुरुषों ने जब हार्डशेल तेल को 3 महीने तक प्रयोग किया तो उनके लिंग में 30 प्रतिशत तक तनाव लौट आया जो कि एक बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है। हालांकि ट्रस्टवाइन्ड क्लिनिक से ये जानकारी भी मिली कि हार्डशेल तेल के साथ साथ वो हार्डशेल कैपसूल भी प्रयोग के लिए देते हैं।

HardShell oil to Increase Size – क्या हार्डशेल तेल लिंग का साइज़ बढ़ाता है?

हार्डशेल तेल की नियमित रूप से मसाज करने से लिंग का erectile tissue पहले से अधिक सक्षम हो जाता है, और उत्तेजना के समय उसमें पहले से अधिक रक्त भरने लगता है। लिंग के आकार का सीधा संबंध इसी बात से होता है, की लिंग की थैलियों में कितना रक्त भर रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी, कि अगर लिंग में पूरी प्रबलता के साथ रक्त प्रवाह हो, तो लिंग सामान्य रूप से जितना लंबा और मोटा होता है, वो उससे सवा गुना तक साइज़ में बाद सकता है। मतलब अगर नॉर्मली उत्तेजना के समय लिंग की लंबाई 4 इंच है, तो ये हार्डशेल ऑइल की 3 महीने लगातार मसाज से 6 से 7 इंच आसानी से सकती है।

HardShell oil for Premature Ejaculation – क्या हार्डशेल तेल वीर्य स्खलन को लंबित कर सकता है?

हार्डशेल तेल लिंग में फैली तंत्रिकाओं को सुदृढ़ करता है, और ये बात आपको बताना काफी ज़रूरी है, कि कमज़ोर तंत्रिकाएं शीघ्रपतन का एक बड़ा कारण होती हैं। जब तंत्रिकाएं कमज़ोर हो जाति हैं, तो वो समय से पहले ही वीर्य स्खलन के संकेत मस्तिष्क तक बहज देती हैं, और बदले में मस्तिष्क वीर्य स्खलन का आदेश दे देता है। हार्डशेल तेल के प्रयोग से नर्व्स मज़बूत होती हैं, और वो सही समय पर वीर्य के स्खलन के संकेत मस्तिष्क तक भेजती हैं। इस तरह से हार्डशेल तेल शीघ्रपतन में भी उपयोगी है।

HardShell Oil ke Istemal karne ka tarika – हार्डशेल तेल कैसे प्रयोग करें

सबसे पहले आप लिंग को हल्के गुनगुने पानी से धो लें, और किसी साफ धुले हुए कपड़े अथवा तौलिय से साफ कर लें, उसके बाद हार्डशेल तेल की इतनी मात्रा आपको लेनी होती है, कि आप उसको अपने पूरे लिंग, और उसके आसपास के क्षेत्र जैसे ग्रॉइन एरिया, प्यूबिक एरिया, और पेल्विक फ्लोर पर फ़ैला सकें। जब तेल अच्छी तरह से इन भागों पर लग जाए, उसके बाद आपको दो तीन उंगलियों की मदद से कोमल स्पर्श के साथ लिंग और इसके चारों ओर के भागों की मालिश करनी होती। कम से कम 10 मिनट तक आपको हफ्ते में दो 4 बार मालिश करनी होती है। लगभग एक हफ्ते में ही आपको अपने लिंग में एक अलग ही स्फूर्ति और उत्तेजना का अनुभव होगा। सम्पूर्ण परिणाम के लिए आपको कम से कम तीन महीने तक हार्डशेल तेल की मालिश करनी चाहिए।

Side Effects of HardShell oil – क्या हार्डशेल तेल के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं?

हार्डशेल एक सुरकक्षित तेल है, और इसमे किसी भी ऐसे द्रव्य का प्रयोग नही किया गया है, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाए। अभी तक इसके प्रयोग से कोई साइड इफेक्ट सामने नही आया है। लेकिन अपवाद हर जगह होते हैं। जैसे कुछ लोगों कि त्वचा ज़रूरत से ज्यादा संवेदनशील हो सकती है। अगर आपको हार्डशेल ऑइल के प्रयोग से लिंग की त्वचा पर दाने, या खुजली जैसी समस्याएं हो रही हैं, तो ट्रस्टविंड क्लिनिक पर बात करके अपनी समस्या बता सकते हैं।

Picture of Dr. Anskha Patil

Dr. Anskha Patil

Leave a Replay

Sign up for our Newsletter

Click edit button to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit

Shopping cart
Sign in

No account yet?