हमदर्द लबूब कबीर के फायदे, खाने का तरीका, और सावधानियाँ

हमदर्द लबूब कबीर के फायदे


हमदर्द लबूब कबीर एक प्रसिद्ध यूनानी औषधि है। यूं तो लबूब कबीर एक यूनानी प्राचीन फार्मूला है। और इस प्राचीन क्लासिकल फार्मूले का इस्तेमाल कोई भी यूनानी दवा निर्माता कंपनी कर सकती है, और उसको अपने बैनर तले बेंच सकती है। लेकिन मुख्य रूप से हमदर्द कंपनी का लबूब कबीर काफी प्रसिद्ध है।और इसके पीछे है, हमदर्द कंपनी का बड़ा नाम।

यही वजह है, कि अधिकतर लोग लबूब कबीर यूनानी दवा को, हमदर्द लबूब कबीर के नाम से जानते हैं। लबूब कबीर पुरुषों के लिए एक शक्तिशाली यौनशक्ति वर्धक दवा है, और जिसका प्रयोग विभिन्न प्रकार के पुरुष यौन विकारों में किया जाता रहा है।अगर विभिन्न यूनानी चिकित्सकों की, और उन चिकित्सा शास्त्रियों की माने, जो जड़ी बूटियों द्वारा, और अल्टरनेटिव मेडिसिन के द्वारा, लोगों का इलाज करते हैं, तो उनके अनुसार लबूब कबीर, पुरुषों में यौन दुर्बलता को दूर करने में एक प्रभावी औषधि मानी जाती है।यू तो लबूब कबीर को विभिन्न यौन दुर्बलताओं , जैसे कि संभोग की इच्छा की कमी, शुक्राणुओं की कमी, शीघ्रपतन और नपुंसकता आदि में प्रयोग किया जाता है। लेकिन अगर हमदर्द लबूब कबीर के रोग आधिकार की बात की जाए, तो इसका इस्तेमाल खासतौर से, काम इच्छा बढ़ाने,और शीघ्रपतन को दूर करने में किया जाता है।

लबूब कबीर एक शक्तिशाली यूनानी फार्मूला है, जिसमें 30 के आसपास विभिन्न जड़ी बूटियों, और दूसरे पदार्थों का इस्तेमाल किया गया है।ऐसा माना जाता है, कि इस दवा के सेवन से शरीर में अंदरूनी कमजोरी दूर होती है, और मेल हार्मोन टेस्टोस्टेरोन का रिक्रिएशन बेहतर होता है, जिसकी वजह से पुरुषों में न केवल यौन दुर्बलता दूर होती है, बल्कि वो बलिष्ठ भी होते हैं। इसका सीधा सा अर्थ है, कि कोई भी पुरुष अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए लबूब कबीर का सेवन कर सकता है।

हमदर्द लबूब कबीर के फायदे

Ingredients of Hamdard Labub Kabir – लबूब कबीर मे क्या क्या डाला जाता है?

तो सबसे पहले बात करते हैं, लबूब कबीर के घटक द्रव्यों, या इसके इनग्रेडिएंट्स के बारे में।

  • Aurum (Gold foil) /Warq Tila
  • Ambra grasea/ Ambar Ashab (a secretion from Whale digestive system)
  • Argentum/ Warq Nuqra (Silver foil)
  • Myristica fragrans/ Nutmeg or Jauzbua (Jaifal)
  • Parmelia perlata/ Ushna
  • Myristica fragrans/ Mace or Bisbasa (Javitri)
  • Piper longum/ Filfil Daraz
  • Cyperus rotundus/ Sad Kufi
  • Shatavar
  • Akhrot
  • Almond

हमदर्द लबूब कबीर में पारंपरिक नुस्खे के कई घटक द्रव्य इस्तेमाल नही किये गए हैं

हमदर्द कंपनी ने लबूब कबीर का जो पारंपरिक फॉर्मूलेशन है, उसमें कुछ तब्दीलियां की हैं , कुछ बदलाव किए हैं, या यह कहें, कि हमदर्द ने इसमें से कई एनिमल ओरिजिन (जन्तु जगत से संबंधित) वाले घटक द्रव्य निकाल लिए हैं। लबूब कबीर का जो ट्रेडिशनल फार्मूला है, उसमें कई सारे एनिमल कंटेंट प्रयोग की गए हैं। जैसे कि खरातीन मुसफ्फा, या जिसे आम भाषा में आपको केंचुआ बोला सकते हैं। इसके अलावा और एक कंटेंट होता है, जो ऊंट से प्राप्त किया जाता है । इसके अलावा

प्राणी होता है जिसे shrimp बोलते हैं, उससे प्राप्त किया जाता है। इन सभी जानवरों से प्राप्त किए जाने वाले घटक द्रव्य को हमदर्द लबूब कबीर में से निकाल दिया गया है। सिर्फ एक ऐसा पदार्थ है जो एनिमल ओरिजिन का है, और वह है। व्हेल मछली की डाइजेस्टिव सिस्टम से मिलने वाला सिक्रीशन, और जिसे अंबर ग्रेसिया बोला जाता है।हमदर्द लबूब कबीर में मुख्य रूप से जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है, और इसके अलावा कुछ धातुएं हैं ,जैसे कि इसमें वर्क तिला, या गोल्ड फॉयल का भी इस्तेमाल किया गया है।

इसमें चांदी के वर्क का भी इस्तेमाल किया गया है ,और कई सारी ऐसी जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है, जो पुरुषों के यौन प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं, जैसे कि इसमें शतावरी का इस्तेमाल किया गया है, इसमें जायफल का इस्तेमाल किया गया है, इसमें छोटी इलायची का इस्तेमाल किया गया है, और बाकी जितने भी इसके घटक द्रव्य हैं, वह हमने यहां पर लिख दिए हैं। आप चेक कर सकते हैं।

Health Benefits of Hamdard Labub Kabir – लबूब कबीर के फायदे

अब लबूब कबीर से मिलने वाले फायदों पर एक नजर डाल लेते हैं।

  • हमदर्द लबूब कबीर पुरुषों का ओवर ऑल स्वास्थ्य सुधारता है, उनमें आई किसी भी तरह की अंदरूनी कमजोरी को दूर करता है, और शरीर को बलवान बनाता है।
  • हमदर्द लबूब कबीर पुरुषों में सेक्स हॉर्मोन के सिक्रीशन को प्रमोट करता है, और जिसके कारण लिंग में उत्पन्न हुआ ढीलापन दूर होता है।
  • हमदर्द लबूब कबीर को शीघ्रपतन में काफी प्रभावी माना जाता है, यह तंत्रिका तंत्र को शक्ति देता है, और शीघ्र वीर्य स्खलन, या वीर्य के जल्दी निकल जाने को रोकता है।
  • हमदर्द लबूब कबीर धातु रोग में भी काफी फायदेमंद है, और पेशाब के साथ खतरे के आने को कम करता है।
  • हमदर्द लबूब कबीर वीर्य को पुष्ट करता है, और वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाता है, और इस तरह हमदर्द लबूब कबीर उन पुरुषों के लिए काफी फायदेमंद है, जो लो स्पर्म काउंट के कारण संतानोत्पत्ति करने में सफल नहीं हो पा रहे होते हैं।

How to use Hamdard Labub Kabir – लबूब कबीर की डोस, इस्तेमाल करने का तरीका

अब बात करते हैं, हमदर्द लबूब कबीर की खुराक, और इसके इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में।

हमदर्द लबूब कबीर एक काफी सुरक्षित युनानी मेडिसिन है, जिसमें किसी भी तरह के ऐसे द्रव्य का इस्तेमाल नहीं किया गया है, जिसको लंबे समय तक लेते रहने से स्वास्थ्य पर विषम प्रभाव पड़ सकता है। तो लबूब कबीर को कोई भी पुरुष अपने सामान्य स्वास्थ्य को संतुलित करने के लिए लगातार ले सकता है। हां, यह बात अलग है, कि इसमें बहुत कम मात्रा में

वर्क तिला , या सोने का वर्क, या सिल्वर फॉइल का इस्तेमाल किया गया है, तो जिन लोगों को लिवर और किडनी डिसऑर्डर्स होते हैं, उनको बिना डॉक्टर की सलाह किस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Side effects of Hamdard Labub Kabir – लबूब कबीर के संभव नुकसान

अगर बात साइड इफेक्ट की की जाए। तो लबूब कबीर का कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आया है, और यह पूरी तरह से सुरक्षित मेडिसिन है।

Picture of Dr. Anskha Patil

Dr. Anskha Patil

Leave a Replay

Sign up for our Newsletter

Click edit button to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit

Shopping cart
Sign in

No account yet?